विनय एक्सप्रेस समाचार,श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2022 के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श करते हुए जिला कलक्टर ने सफल संचालन के लिये समिति के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री रणजीत सिंह ने अवगत करवाया कि 24 मार्च से उच्च माध्यमिक परीक्षा और 31 मार्च से माध्यमिक परीक्षा आरम्भ होगी। जिले में 144 परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे। इनके केन्द्र अधीक्षक और पेपर कॉर्डिनेटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 मार्च को प्रस्तावित है। श्री सिंह ने बताया कि 17 निजी विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे, जबकि उच्च माध्यमिक परीक्षा केन्द्र 142 हैं। माध्यमिक परीक्षा दो केन्द्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के कुल विद्यार्थी 26168 और उच्च माध्यमिक परीक्षा के विद्यार्थी 22859 हैं। जिले में कुल मिलाकर 49027 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षाएं एक ही पारी में सुबह 9 बजे से लेकर 11.45 बजे तक आयोजित होंगी।
बैठक में परीक्षा आयोजन संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श के पश्चात जिला कलक्टर ने समस्त परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित व्यवस्था एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अनुसार परीक्षाएं करवाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षाएं सम्पादित करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी समुचित व्यवस्था करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक जाब्ता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीशनल एसपी श्री भंवरलाल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) श्री गिरजेश कांत शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक) श्री अमरजीत सिंह लहर मौजूद रहे। (फोटो सहित)