विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरनसर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड लूणकरनसर। मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोझा में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य की गहलोत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास कर रही है और छात्र हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है
उन्होंने बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों से एक नई क्रांति के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में जागृति उत्पन्न हुई है और सबसे ज्यादा इंग्लिश मीडियम स्कूल लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुई है। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने पर प्रशंसा की।
कार्यक्रम में भामाशहो को और प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल जी ने प्रोत्साहित किया।रोझा सरपंच मैना देवी का भी आभार जताया कि उन्होंने स्कूल में 4 कमरे बनवाए और आज एक टीन शेड बनवाने के लिए भी घोषणा की।
कार्यक्रम में बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि पूर्व मंत्री बेनीवाल का प्रयास हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए रहता है इनकी सोच सब के साथ की और आमजन के हित की रही है व हमेशा से ही ऐसे कामों में ज्यादा रुचि रखते हैं जो आमजन के हित से जुड़े हुए हो।
कार्यक्रम में रोझा सरपंच प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
विद्यालय में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।
मंच संचालन शिक्षक सुभाष रोझ ने किया। शाला प्रधानाचार्य श्रीमती सलिज वर्मा ने विद्यालय में पधारे हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।