विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर ने नए विभिन्न प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों की प्रगति के बारे में समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर समारिया ने रीको के रीजनल मैनेजर आरके गुप्ता को मकराना व बिदियाद में मार्बल स्लरी के लिए डम्पिंग यार्ड बनाने, रीको एरिया बासनी रोड़ में साफ-सफाई करवाने, औद्योगिक क्षेत्र बिदियाद से कोलाडूंगरी रोड़, नवीन प्रस्तावित गोगेलाव रीको एरिया में हैण्डटूल्स ईकाईयों को अलग से जमीन आरक्षित करने तथा पर्यावरण प्रदूषण निवारण व ठोस अपशिष्ट निस्तारण तथा रीको क्षेत्र में पौधरोपण को बढ़ावा देकर हरियाली लाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। वहीं डिस्कॉम अधिकारी को रीको क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग ना हो, सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आईआईडी सेन्टर में रिक्त भूखण्डों का सर्वे करवाकर सूची अपडेट करने एवं बासनी ओवरब्रिज के नीचे उतरते ही इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व बैठक में आरएम रीको ने गोगेलाव में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, पानी निकासी पुलिया, भूखण्डों का सीमांकन एवं पॉवर लाईन आपूर्ति एवं भूखण्डों की प्रक्रियाधीन नीलामी के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने रीको एरिया बासनी रोड़ में जंगल सफाई व नालियों की सफाई एवं मरम्मत के प्रगतीरत कार्य के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, न्यू रीको आईआई डी सेन्टर के अध्यक्ष हीरालाल भाटी, नगरपरिषद सचिव अनिता बिरड़ा, जिला उद्योग केंद्र के बजरंग सांगवा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।