विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली । कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद शुक्रवार शाम पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। मीटिंग सोनिया के निवास 10 जनपथ पर हुई। यह मुलाकात आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के जी-23 के नाराज सदस्यों के कोर ग्रुप की बैठक के बाद हो रही है। दोनों के बीच करीब 1 घंटे मीटिंग हुई।
सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अच्छी बैठक हुई। बैठक में आने वाले चुनाव में कैसी तैयारी की जाए और उसमें हम अपने पार्टी को किस तरह मजबूत करें और विरोधी पार्टियों से कैसे लड़ा जाए उस पर चर्चा हुई। सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। इस पर सभी नेता सहमत हैं।