चिकित्सक सहित सात कार्मिक अनुपस्थित मिले अनुपस्थित कार्मिकों को सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश
चूरू, 19 मार्च । जिले के रतननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी सहित 7 कार्मिक बिना सूचना व अवकाश आवेदन स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित मिले। सभी को सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थिति देने के लिए निर्देशित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि रतननगर सीएचसी पर शनिवार को किये गये निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघराज सैनी सहित स्टाफ नर्स दिनेश मीणा, नेत्र सहायक अभिमन्यु चौहान, एल ए बाबुलाल, एलडीसी अनिला, सफाई कर्मचारी रामलाल व एनसीडी काउंसलर मंजू बिना सूचना व अवकाश आवेदन स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित मिले। सीएमएचओ ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रतनगढ में उपस्थिति देने के लिए निर्देश दिये हैं। इस दौरान एनसीडी जिला समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा भी मौजूद रहे।