कॉन्सेप्ट सांईस चेम्प स्कॉलरशिप परीक्षा-2022 कल रविवार को : ऑन द स्पॉट पंजीकरण सुविधा होगी उपलब्ध

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मेडिकल व इन्जीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली पटेल नगर स्थित कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉंन्सेप्ट साईस चेम्प स्कॉलरशिप परीक्षा आज दिनांक 20 मार्च 2022 सुबह 9ः00 बजे कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा में कक्षा 7वीं से 12वीं (विज्ञान) में अध्ययनरत विद्यार्थियो के लिये आयोजित की जा रही है जो कि पुर्णतया निःशुल्क है।

इसके लिये विद्यार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व इन्स्टी्यूट में आन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर परीक्षा में बैठ सकते है। इस परीक्षा के इसी आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश लेने पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। संस्था के निदेशक इंजीनियर भूपेन्द्र मिढ्ढा ने बताया है कॉंन्सेप्ट साईस चेम्प स्कॉलरशिप परीक्षा में कक्षा 7वी, 8वी, 9वी, 10वी में 200 से अधिक अंक प्राप्त करने पर 5100 रूपये तथा 11 वीं तथा 12 वीं कक्षा में 200 से अधिक अंक प्राप्त करने पर 11000 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा तथा आगामी कक्षा में इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने पर 100 प्रतिशत स्कॉलशिप दी जाएगी।

संस्था के निदेशक डॉ. कपिल जैन ने बताया कि इस परीक्षा से डॉक्टर और इन्जीनियर का लक्ष्य को लेकर तैयार करने वाले प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। इन्स्ट्ीट्यूट में कक्षा 8वीं से 10वीं तक प्री-फाउण्डेशन तथा 11वीं तथा 12वीं के नीट तथा जे.ई.ई. फाउण्डेशन व टारगेट बैच के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। जिसमें इस परीक्षा के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इन्स्ट्ीट्यूट के कॉन्टेक्ट नम्बर 9928111865 पर कॉल करके या वॉट्सऐप कर सम्पर्क कर सकते है।