विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। वनमण्डल स्तर पर रेंज नागौर अधीन सेन्ट जेवियर्स स्कूल में विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व वानिकी दिवस पर सेन्ट जेवियर्स स्कूल के कक्षा सातवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों में चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पारितोषित दिया गया।
कार्यक्रम में वन विभाग के स्टाफ व स्कूल स्टाफ द्वारा वानिकी दिवस के बारे में उपस्थित गणमान्य नागरिकों व विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा वनों एवं वन्यजीवों के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में नृत्य व संगीत का आयोजन भी किया गया तथा स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर पक्षियों हेतु परिण्डे भी बांधे गये। इस दौरान वन विभाग रेंजर देशराज मेघवाल, वनपाल हेमेन्द्र फिड़ोदा, प्रभुराम हुड्डा व सहायक वनकर्मी मौजूद रहे।