विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि जहाजपुर विधानसभा के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, शक्करगढ़ में वर्तमान में 8 विद्यार्थी है और वहां 20 से 25 विद्यार्थी होने पर उसे राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 मार्च 2022 को खजूरी में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय को प्रवेशिका राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है।
डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले डॉ. कल्ला ने विधायक श्री गोपी चंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग के नियन्त्रणाधीन विधान सभा क्षेत्र जहाजपुर में कुल 18 राजकीय संस्कृत विद्यालय संचालित है। उन्होंने इसका विवरण देते हुए बताया कि 4 राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, 8 राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय तथा 6 राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सहित कुल 18 संस्कृत विद्यालय है। उन्होंनेविद्यालय नामवार एवं नामांकन वार सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्कृत शिक्षा विभाग अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, शक्करगढ़ को राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में क्रमोन्नत करने संबंधी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
संस्कृत शिक्षा मंत्री ने बताया कि विद्यालय क्रमोन्नति हेतु मानदण्ड निर्धारित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय क्रमोन्नति हेतु विभाग में प्राप्त प्रस्तावों का गुणावगुण के आधार पर परीक्षण कर, वित्तीय उपलब्धता होने व निर्धारित मानदण्डों की पूर्ति होने के आधार पर निर्णय लिया जाता है।