क्राफ्ट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : कॉलेज विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय और प्रयास वेलफेयर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय क्राफ्ट जागरूकता कार्यक्रम बेसिक महाविद्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक रमेश तांबिया, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) वीएन किरन एवं बेसिक कॉलेज के रामजी व्यास थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक तांबिया ने कहा कि हुनर से पहचान बनती है, इसलिए प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपनी योग्यता को पहचानें तथा इसमें और निखार लाने के प्रयास करें। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार स्थापित करने का आह्वान किया तथा नाबार्ड की योजनाओं की जानकारी दी।
वस्त्र मंत्रालय के सहायक निदेशक किरन ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में कॉलेज के 100 विद्यार्थियों के साथ 10 अलग-अलग आर्टीजनों ने भाग लिया। आर्टीजनों ने अपने क्राफ्ट का लाइव प्रदर्शन किया। प्रयास वेलफेयर संस्थान एवं वस्त्र इस दौरान चित्रकारी, रंगोली व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। प्रयास वेलफेयर संस्थान के मनमोहन पालीवाल ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।