देश में आज इंकलाब की जरूरत है – संदीप कौर

एडीआर भवन में महिला अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारीगण के साथ किया संगोष्ठी का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। 23 मार्च 2022 को शहीद दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती संदीप कौर की अध्यक्षता में एडीआर भवन में महिला अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारीगण के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर बताया गया कि आज की युवा पीढी में क्रांति का वो जज्बा नहीं देखा जा रहा जो आजादी के समय में भारतीय युवा कांतिकारियों में देखा गया था। जो जज्बात आजादी दिलाने में उन वीरों में था वो जज्बात आज के युवाओं में औझल सा हो गया है तथा इंकलाब की भावना नहीं रही है आज से 70 साल पहले जो क्रातिकारी हुए है जिनका आजादी की लडाई में जो योगदान व त्याग रहा है उस समय दुश्मन भौतिक रूप से सामने था ओर आज के युवाओं के सामने दुश्मन के रूप में जातिवाद, धार्मिक उत्पाद, लैंगिक असमानता, आर्थिक असमानता, पिछडेपन व भ्रष्टाचार जैसी समस्याऐं खडी है इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए आज की पीढी को जागरूक करना होगा तथा उनमें ऐसी इंकलाब की भावना को जागृत करने की आवश्यकता है। ताकि ऐसी नकारात्मक भावनाओं को खत्म कर देश को प्रगति की ओर अग्रसर किया जा सके। उपस्थित महिला अधिवक्ता श्रीमती रेशमी सियाग व सुश्री हेमलता खींची ने अपने विचार रखते हुए बताया गया कि आज की जनरेशन में इंकलाब जैसी भावना लाने के लिए बच्चों को सर्वप्रथम घर से हि ऐसी शिक्षा देनी चाहिए तथा शिक्षा का स्तर बढाना होगा ताकि आज की पीढी को बोद्धिक रूप से मजबूत किया जा सके तथा उन्हें गलत रास्तों पर न चलने, नशे से दूर रहने व देशहित में कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।