विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। खान मंत्री श्री प्रमोद भाया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की जिला गवर्निंग कौंसिल द्वारा विकास कार्य स्वीकृत किए जाते है। श्री भाया प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब देे रहे थे।
इससे पहले श्री भाया ने सदस्य श्रीमती मंजू देवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राजस्थान डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट नियम, 2016 के प्रावधानों व भारत सरकार के निर्देश 12 जुलाई 2021 के अनुसार ट्रस्ट फण्ड में उपलब्ध राशि का उपयोग जिले में खनन से प्रभावित क्षेत्रों एवं व्यक्तियों के हित व लाभ के लिए किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 में 28 फरवरी 2022 तक नागौर जिले में उक्त फण्ड में राशि 7983.08 लाख रुपये अंशदान के रूप में जमा हुए है जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। श्री भाया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जायल में उक्त अवधि में जमा राशि में से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।