अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कंपनी ब्रुट के साथ कार्य किया बीकानेर के गोल्डन सैंड प्रोडक्शन ने

विनय पत्रिका समाचार, बीकानेर। डिजिटल वीडियो पब्लिसर ब्रुट इंडिया द्वारा ‘क्यों होते हैं दलित दूल्हों पर हमले’ विषय पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बीकानेर के गोल्डन सैंड प्रोडक्शन द्वारा भी फिल्मांकन में सहयोग किया गया है।

गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स के हिमांशु व्यास ने बताया कि ब्रूट द्वारा कई कंपनियों के प्रोफ़ाइल को देखने के बाद गोल्डन सैंड प्रॉडक्शन्स का चयन किया गया | ब्रूट की तरफ से डॉक्युमेंट्री डाइरेक्टर नीति उपाध्याय ने गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स से संपर्क साधकर डॉक्युमेंट्री मे सहयोग के लिए अनुरोध किया, जिसे कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया |

गोल्डन सैंड प्रॉडक्शन्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए पुनीत जाजड़ा को नियुक्त कर ब्रुट की टीम के साथ बूंदी भेजा | दलितों पर होने वाले हमले जैसे संवेदनशील विषय पर बनी यह फिल्म यूट्यूब और फेसबुक पर बेहद पसंद की जा रही है। इस फिल्म के निर्माण का क्रेडिट जाजड़ा को भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स पिछले 8 वर्षों से लगातार फिल्म निर्माण और इवैंट मैनेजमेंट के क्षेत्र मे काम करते हुए अपना नाम दर्ज करवा रही है | कंपनी से जुड़े अनुराग व्यास वर्तमान समय मे बॉलीवुड मे काम कर रहे हैं वहीं लोहित शर्मा बॉलीवुड मे डबिंग आर्टिस्ट के रूप मे अपनी पहचान बना रहे हैं |
वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर कलेक्टर को दिये गए आदेश पर गोल्डन सैंड प्रॉडक्शन्स द्वारा बीकानेर के कोरोना मैनेजमेंट पर बनाई गयी फिल्म को प्रधानमंत्री कार्यालय में दर्ज किया गया है वहीं रिको के इनवेस्टमेंट समिट के लिए बनाई गयी फिल्म को गज़ब की लोकप्रियता मिली है |
व्यास ने बताया कि कंपनी विज्ञापन फिल्मों के क्षेत्र मे तेजी से आगे बढ़ रही है साथ ही सामाजिक मुद्दों पर काम करते हुए नशा मुक्ति, बाल विवाह तथा अशिक्षा जैसे मुद्दों पर कार्य करने की योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा | कंपनी जल्द ही प्री-वैडिंग एवं सिनेमैटिक के क्षेत्र मे अपनी सेवाएँ लॉंच करेगी |
व्यास से पूछने पर उन्होने बताया की बीकानेर मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बीकानेर के लोग व्यापार के क्षेत्र मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम कर रहे हैं वहीं यहाँ के कलाकारों ने भी दुनिया भर मे अपना लोहा मनवाया है, बीकानेर के लोगों मे क्वालिटी को लेकर समझ बढ़ रही है और यही कारण है की गोल्डन सैंड प्रॉडक्शन्स लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है |
परंतु आज भी हम एक व्यावसायिक प्लैटफ़ार्म को स्थापित करने मे कहीं ना कहीं पीछे रह गए हैं और इसी कमी को पूरा करने के लिए गोल्डन सैंड प्रॉडक्शन्स लगातार आगे बढ़ रही है |
कंपनी जल्द ही लघु एवं फीचर फिल्म की घोषणा करेगी |