विनय पत्रिका समाचार, श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को क्षमतावर्धन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि तीन दिवसीय ब्लॉक प्रशिक्षण दल सदस्यों के लिये (बीटीटीएस) जिला स्तरीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को इससे लाभान्वित करने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी चरण में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति स्तर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सरपंच, वार्ड पंच और ग्राम विकास अधिकारियों को दिया जाना है।
श्री जुनैद ने प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों से फीडबैक लेते हुए कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के पात्रा परिवारों का समय-समय पर सर्वें करते हुए उन्हें लाभान्वित करवायें ताकि कोई पात्रा परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि सभी पात्रों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायें।
इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण दल के सदस्यों पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, सहायक विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार, श्री विजय कुमार, श्री पतराम चौधरी, श्री सतवन्त सिंह द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण दल को प्रशिक्षण दिया गया।