जिला कलेक्टर समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी रहे मौजूद
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार सुबह जंक्शन स्थित कर भवन में भूकंप दुर्घटना होने पर बचाव कार्यों का सफल प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर समेत अन्य विभागों के संबंधित आलाधिकारी मौजूद रहे। एनडीआरएफ के राजस्थान प्रभारी श्री योगेश कुमार मीणा के पर्यवेक्षण में ये मॉक ड्रिल आय़ोजित किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर श्री सुरेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने भूकंप दुर्घटना होने पर किए जाने वाले बचाव कार्यों को लेकर मॉक ड्रिल का सफल प्रदर्शन किया।
जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रशासन में डिजास्टर मैनेजमेंट एक महत्वपूर्ण विषय होता है। किसी भी प्रकार की डिजास्टर हो सकती है। इसमें पुलिस, सिविल डिफेंस, मेडिकल समेत विभिन्न विभागों के बीच अच्छे समन्वय से शानदार प्रदर्शन किया गया। इसमें हमें ये सीखने को मिला कि डिजास्टर के समय आपस में किस प्रकार विभिन्न विभागों के बीच तालमेल होना चाहिए। इसमें प्रशासन को बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे उममीद है कि भविष्य में भी हम बाढ़ और अन्य डिजास्टर को लेकर मॉक ड्रिल करेंगे ताकि विभिन्न विभागों व टीमों के बीच अच्छा समन्वय बना रहे।
एनडीआरएफ के राजस्थान प्रभारी श्री योगेश कुमार मीणा ने बताया कि 6 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री अजय कुमार तिवारी के निर्देशानुसार हनुमानगढ़ में ये प्रदर्शन एनडीआरएफ की अजमेर टीम ने किया। जिसमें स्थानीय होमगार्ड और सिविल डिफेंस के करीब 50-50 जवानों को शामिल करते हुए ये प्रदर्शन किया गया। ताकि स्थानीय टीम को भी इसकी जानकारी मिल सके। इस दौरान टीम ने अपने साथ लाये गये भूकंप से बचाव संबंधित उपकरणों, कटिंग एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के इक्विपमेंट से बिलिं्डग को काटकर घायल लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया। जो काफी उच्च स्तर का एवं प्रभावशाली रहा। मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एनडीआरएफ की टीम द्वारा किये गये प्रदर्शन की भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी।
इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, एनडीआरएफ के राजस्थान प्रभारी श्री योगेश कुमार मीणा, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर श्री सुरेश गुर्जर, श्री जितेन्द्र कुमार, तहसीलदार सुश्री आकांशा गोदारा, कर विभाग से श्री ओ एस कविया, श्री भंवर दान बिट्ठू, बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता श्री गुरनाम सिंह, नगर परिषद से अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल, इंस्पेक्टर श्री कुलदीप सिंह, 108 सेवा के प्रोग्राम मैनेजर श्री शिव सिंह जादौन, होमगार्ड से श्री रघुवीर शर्मा, सिविल डिफेंस से श्री संदीप कुमार, समेत एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और होमगार्ड के जवानों समेत मेडिकल टीम, आयकर विभाग स्टॉफ, फायर ब्रिगेड स्टाफ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।