विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर सुजानगढ़ एडीएम एवं सिद्धमुख तहसीलदार को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अपने-अपने कार्यालयों के लिए राज्य लोक सूचना अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार जिला कलक्टर दोनों ही कार्यालयों के लिए प्रथम अपील अधिकारी रहेंगे। दोनों अधिकारियों को अपने कार्यालयों में सूचना पट्ट लगवाने, निर्धारित प्रपत्र अनुसार पंजिकाओं के संधारण, आवेदनों के ऑनलाइन पोर्टल पर इंद्राज व समयबद्ध निस्तारण के लिए कहा गया है।