विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से जीपीएफ, राज्यबीमा एवं एनपीएस से सम्बन्धित कठिनाइयों के निराकरण हेतु जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन 28 मार्च 2022 को दोपहर 2बजे कलक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र सभागार (जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय) में किया जायेगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक महीपाल मोटसरा ने बतलाया कि कार्यशाला मेें राज्य बीमा, जीपीएफ एवं एनपीएस से सम्बन्धित नवीनतम जानकारियां साझा की जाएंगी तथा योजनाओं की ऑनलाईन कार्यपद्धति में आ रही कठिनाइयों का समाधान किया जाएगा।