विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जिले के सुमेरपुर तहसील क्षेत्र के गांव का दौरा कर ब्लॉक स्तर पर शांति बनाए रखने को लेकर जिला व उपखंड प्रशासन ने बसंत, कोसेलाव व दुजाना गांवो का दौरा कर ग्रामवासियों की बैठक ली।
जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से गांव स्तर पर शांति बनाए रखने, किसी के बहकावे में नहीं आने और आपस में भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी आपसी सौहार्द व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करे किभी अफवाह पर ध्यान न दे। विशेषकर सोशियल मीडिया पर चल रहे भ्रामक बातों पर विश्वास न कर धैर्य रखकर सच्चाई का पता करे। कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखे। अफ़वाहों पर ध्यान न दे। कोई बात हो तो पुलिस व प्रशासन को अवगत कराएं। आपसी वैमनस्यता से गांव का माहौल खराब होता है एवं विकास अवरुद्ध हो जाता है। प्रशासन पूर्ण विश्वास रखे कोई भी समस्या हो तो बताए। सोशियल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दे। अपने गांव का अमन चैन बनाए रखे। विकास तभी होगा जब वहां शांति रहेगी। किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखे। भावुकता में बहकर गलत काम नहीं हो इस बात का ध्यान रखे। आवेश आकर जो भी निर्णय लिया जाता है वो दुःख का कारण बनता है। सोशियल मीडिया पर बेकार की बातों को तव्वजों नही दे। शांति बनाए रखे। माहौल खराब न हो। कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दे अफ़वाहों पर ध्यान देकर कानून को हाथ लेने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत कराने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार व प्रशासन प्रतिबद्ध है। गांव की सभी समस्याओें का हल हम सब मिल बैठकर करेंगे।
बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी, उपखण्ड अधिकारी रिषभ मण्डल, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल सहित स्थानीय सरपंच व ग्रामवासी मौजूद रहे।