विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित इन्क्यूबेशन सेल के तहत राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में विद्यार्थियों एवं अन्य युवाओं के लिए स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु आई. स्टार्ट राजस्थान योजना के अन्तर्गत स्टार्टअप के लिए 31 मार्च 2022 तक प्रस्ताव ऑन-लाईन भरे जा सकते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. एम. एम. शेख ने बताया कि विद्यार्थियों को मूख्य रूप से 07 क्षेत्रों जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, वेस्ट डिस्पोजल, सड़क सुरक्षा एवं कॉविड सुरक्षा से सम्बन्धित प्रस्ताव आई. स्टार्ट राजस्थान की वेबसाइट के माध्यम से जमा किये जा सकते हैं। इन प्रस्तावों के मूल्यांकन के पश्चात जिला स्तर से 1 लाख रुपए से लेकर राज्य स्तर पर 1 करोड़ रुपए तक की राशि उद्यमी को दी जायेगी। प्रस्ताव में तकनीक के साथ नवाचार भी होना चाहिए। प्रस्ताव व्यक्तिगत रूप से समूह के रूप में स्वयं सहायता समूह के रूप में, किसी निजी कम्पनी अथवा फर्म के रूप में भी जमा किये जा सकते हैं। युवाओं में चेलेंज फॉर चेन्ज की अवधारणाओं को विकसित कर युवाओं में स्वयं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना प्रारम्भ की गई है। महाविद्यालय में तकनीकी रूप से लेब स्थापित करने का कार्य भी सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर ने प्रारम्भ कर दिया गया है। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु यहां पर सम्पूर्ण प्राथमिक एवं तकनीकी जानकारी मिल सकेगी। इच्छुक विद्यार्थी एवं युवा इसमें भाग लेने के लिए ऑन लाईन आवेदन 31 मार्च 2022 से पहले कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर द्वारा प्रशिक्षित नोडल अधिकारी डॉ. एम. एम. शेख व मेन्टर डॉ. एस.डी. सोनी से सम्पर्क किया जा सकता है।