विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीएचओ (संविदा) भर्ती 2020 के अंतर्गत नियुक्ति के लिए जिलों की प्राथमिकता प्राप्त करने की समयावधि को 25 मार्च शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है।
मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि सीएचओ (संविदा) भर्ती— 2020 के अंतर्गत नियुक्ति में जिलों की प्राथमिकता के लिए ऑनलाइन विकल्प पत्र भरवाने जा रहे हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को विकल्प पत्र भरने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च प्रातः 8 बजे तय की गई थी।
श्री सोनी ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन विकल्प पत्र भरने में आ रही समस्या एवं प्राप्त प्रतिवेदनों को ध्यान में रखते हुए उक्त अवधि को 25 मार्च शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा रहा है। अब अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए अतिरिक्त घंटे प्राप्त हो सकेंगे और वे आसानी से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बढ़ाई गई अवधि में अभ्यर्थी अपने द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर भरी गई जानकारी को जांच लें व सुधार की आवश्यकता होने पर उचित जानकारी भरकर पुनः सबमिट कर दें।