डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित होगी विशाल जनसभा

आपदा प्रबंधन मंत्री ने ली बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) के अवसर पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले भर से बड़ी संख्या में आमजन भागीदारी निभाएंगे।


आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने इसके सफल आयोजन की तैयारियों के संबंध में शनिवार को शिवबाड़ी स्थित फार्म हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित ली। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थितियों के कारण गत वर्षो में यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सके। अब परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण इस बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने के लिए कहा।


इस दौरान उदासर सरपंच नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, मंशाराम, नंदराम, किशन मेघवाल, छात्र नेता रामनिवास कूकणा, मोहम्मद अली, रामेश्वर लाल, राजाराम, उम्मेद सिंह, ओमप्रकाश मेघवाल, ईश्वर राम, नागाराम, मुरली मनोहर मोदी, सद्दाम हुसैन, मुखविंदर खोसा, सद्दीक, छगनलाल जाखड़, खालक खान, शेर मोहम्मद, शंकर लाल कड़ेला, खलील, मोडाराम नायक, कालूराम बावरी, हबीब खान, दुरुस्तदान, केके गोयल, पूगल प्रधान गौरव चौहान, मोडाराम कड़ेला, सोहन लाल गोयल, बाबू लाल पन्नू तथा मांगीलाल गोयल आदि मौजूद रहे।