जिला स्वास्थ्य की समिति की बैठक आयोजित
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना आदि का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को सुनिश्चित मिले और सभी स्वास्थ्य सूचकांक में उपलब्धि शत प्रतिशत हो। यह निर्देश जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए। वे रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। मातृ शिशु स्वास्थ्य सूचकांकों में कमतर प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों व फ्लैगशिप योजनाओं में कम उपलब्धि वाले अधिकारियों पर जिला कलेक्टर तल्ख़ रहे। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में पर्चियों के ऑनलाइन संधारण मे कम उपलब्धि के लिए पीएचसी बादनू तथा जामसर के डाटा एंट्री ऑपरेटर को हटाने के निर्देश दिए जबकि कम संस्थागत प्रसव के लिए पीएचसी गोड़ू प्रभारी को चार्ज शीट देने का फैसला लिया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में निष्क्रिय रह रही आशा सहयोगिनीयों को भी नोटिस देकर हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले के जन्म पर घटते लिंगानुपात पर चर्चा कर उसके कारणों की तह तक पहुंचने हेतु जिम्मेदारियां तय की गई। जिला कलेक्टर ने एनीमिया मुक्त बीकानेर, शक्ति कार्यक्रम, तंबाकू मुक्त बीकानेर जैसे अभियानों की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कोविड टीकाकरण में आगामी 10 दिवस के दौरान अधिकाधिक उपलब्धि सुनिश्चित करने, दो बच्चों पर नसबंदी बढ़ाने, शत प्रतिशत गर्भवतीयों की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, बच्चों का टीकाकरण, पोस्ट नेटल जांच के निर्देश निर्देश दिए।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान यह तय किया गया कि 1 अप्रैल से कोई भी वाहन बिना जीपीएस के नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर द्वारा डॉ सी एस मोदी व डॉ नवल किशोर गुप्ता के पैनल का गठन किया गया जो पीबीएम अस्पताल में आईपीडी मरीजों की फाइलों की ऑडिट करेंगे और शत प्रतिशत भर्ती मरीजों को योजना का लाभ न मिलने के कारणों का पता लगाएंगे।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा द्वारा सभी स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की एजेंडा वार समीक्षा की गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, डीटीओ डॉ. चंद्रशेखर मोदी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. नवल गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार सहित चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सभी ब्लॉक मुख्यालयों से उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व चिकित्साधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।