विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सांय 7 से 9 बजे तक जूनागढ़ के सामने स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मशक वादन, अलगोजा, मटका वादन, कच्छी घोडी नृत्य, लंगा गायन, कालबेलिया, बांसुरी वादन, नगाड़ा वादन, गिद्दा-भांगडा, राजस्थानी लोक गायन, चंग धमाल दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन सुबह राज रतन बिहारी मन्दिर में नगाड़ा वादन, जूनागढ किले में पर्यटकों का राजस्थानी पारंपरिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।