मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के प्राप्त परिवादोंं का शीघ्र करें निस्तारण-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता

जिला कलक्टर ने विभागों को पूरी संवेदनशीलता के साथ  परिवादियों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के संबंध में सोमवार को अपने कक्ष में सभी विभागो के अधिकारियों की बैठक ली।
उल्लेखनीय है कि शनिवार 26 मार्च को सर्किट हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान कुल 638 परिवाद दर्ज हुए है, जिसके संबंध में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित परिवादों पर त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित परिवादों के निस्तारित करने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम प्राथमिकता परिवादियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्या का पूरी संवेदनशीलता के साथ संज्ञान करने को दे। साथ ही परिवादी को समय समय पर उनके प्रकरण के संदर्भ में हो रही विधिवत कार्यवाही की जानकारी देते रहे जिससे उन्हें संतोष प्राप्त हो कि प्रशासन द्वारा उनके कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को परिवारियों के साथ आश्यकता पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से बैठक लेने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा, पुलिस उपायुक्त पूर्व भूवन भूषण यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम वंदिता राणा, नगर निगम उत्तर आयुक्त राजेन्द्र सिंह कविया, नगर निगम दक्षिण आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, जेडीए सचिव हरभान मीणा के साथ पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जोधपुर डिस्कॉम व अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।