विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बालश्रम रोकथाम हेतु गठित समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाल संरक्षण इकाई अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर ने बाल कल्याण समिति एवं पुलिस विभाग, षिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को बालकों के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने के प्रयास करने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि जिले में संचालित बाल वाहिनियों का रिकॉर्ड संधारित करते हुए बाल वाहिनियों का नियमानुसार संचालन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में होटलों, ढाबों, कारखानों में समय समय पर सर्वे कार्य करवाकर बालश्रम रोकें तथा इनके पास बालश्रम रोकथाम से संबन्धित सूचना बोर्ड भी लगवाएं।
इस दौरान बैठक में जिले की विभिन्न बाल विषयों पर चर्चा करते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं विभागीय निर्देशो की पालना में अभी तक ज़िले की अनेक स्कूलों में चाइल्ड राइट्स क्लब का गठन नही हुआ है। चाइल्ड राइट्स क्लब के गठन नही होने से स्कूलों में होने वाली बाल गतिविधियों, घटनाओं की बातें उचित स्थान पर नही आ पाती। स्कूलो के बच्चे स्कूल प्रबंधन के सामने अपने साथ होने वाली हर घटनाओं को, बातों को साझा कर सकें, इसके लिए स्कूलों में चाइल्ड राइट्स क्लब का गठन होना चाहिए।
विशेष श्रेणी के बच्चों के शिक्षा पुनर्वास की हो प्रभावी व्यवस्था
इसके साथ ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि जिले की किसी भी स्कूल में अध्ययनरत विशेष श्रेणी या मानसिक रूप से प्रभावित हुआ स्कूली छात्र हो, ऐसे बच्चों को इस आधार पर शिक्षा से बेदख़ल नही किया जाना चाहिए कि वह बालक किसी विशेष शारीरिक या मानसिक परिस्थितियो से प्रभावित रहा हो, इसके लिए ब्लॉक़ स्तर पर स्थापित विशेष शिक्षकों द्वारा उन विशेष श्रेणी के बच्चों के शिक्षा पुनर्वास की ओर प्रभावी प्रयास किया जाना चाहिए।
गोटन में होगी बालश्रम रोकथाम कार्यशाला
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में हुई जिला बालश्रम टास्क फ़ोर्स की बैठक में बालश्रम टास्क फोर्स सदस्य सुरेश गुर्जर (पूर्व सरपंच हरसोलाव) एवं टास्क फ़ोर्स सदस्य सुनील सिखवाल ने कहा कि बालश्रम रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्रवाई के लिए श्रम विभाग के तत्वावधान में गोटन में आगामी दिनो बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, ताकि बालश्रम रोकथाम की दिशा में जागरुकता लाई जा सके। इसके लिए व्यापक प्रचार के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, बाल कल्याण समिति सदस्य निधी हेड़ा, सदस्य नत्थुराम मेघवाल, बालश्रम रोकथाम टास्क फ़ोर्स सदस्य सुनील सिखवाल, सदस्य सुरेश गुर्जर, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाष चौधरी, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, आईसीडीएस के सिकरामाराम चोयल, संजय सांवलानी सहित जिला स्तरीय अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद रहे।