विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रमों की शुरूआत सवेरे मैराथन से हुई। जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाक के निर्देशन में कलेक्ट्रेट से जिला स्टेडियम तक आयोजित इस दौड को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने मशाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे स्वयं भी इस दौड का हिस्सा बने।
जिला कलेक्टर ने स्टेडियम में सभी धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि फिटनेस मानव जीवन के लिए बेहद आवश्यक है और ऐसी गतिविधियों से इंसान का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने इस दौरान धावकों से मैराथन संबन्धित कुछ प्रश्न भी पूछे।
इस अवसर पर एसडीएम सुनिल पंवार,बीआर मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य शंकरलाल जाखड,सीडीईओ सुरेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया। वहीं दोपहर में जिला स्टेडियम में पुरूषों के लिए कबड्डी व सतोलिया तथा महिलाओं व बालिकाओं के लिए रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।