भरतपुर में पुलिस हैड कानिस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये लेखराम शर्मा हैड कानिस्टेबल पुलिस चौकी बछामदी पुलिस थाना लखनपुर जिला भरतपुर को परिवादी से 1600/-रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि
ए.सी.बी. की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसका मुकदमा दर्ज करवाने के लिए लेखराम शर्मा हैड कानिस्टेबल पुलिस चौकी बछामदी पुलिस थाना लखनपुर जिला भरतपुर द्वारा पूर्व में 13 हजार रूपये प्राप्त करने तथा दर्ज करवाये गये प्रकरण में मदद करने एवं उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने की एवज में और रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी भरतपुर इकाई के अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश मीणा के
नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर श्री नवल किशोर मीणा पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही करते हुये लेखराम शर्मा पुत्र श्री मनीराम शर्मा, निवासी बसेरी थाना उच्चैन, भरतपुर हाल निवासी एस टी सी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भरतपुर हाल हैड कानिस्टेबल पुलिस चौकी बछामदी पुलिस थाना लखनपुर जिला भरतपुर को परिवादी से 1600/-रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से
पूछताछ तथा निवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

एसीबी महानिदेशक, श्री भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।