विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री मोहता चिकिसालय ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला द्वारा अश्टियोपैथी दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 व 3 अप्रेल 2022 को मोती भवन मोहता धर्मशाला परिसर त्यागी वाटिका बीकानेर में किया जा रहा है । इस शिविर में जोधपुर के आयुर्वेद रत्न, गोल्ड मेडलिस्ट, ऑस्टियोपैथी में पीएचडी प्राप्त सुप्रसिद्ध डॉ गोवर्धन लाल पाराशर द्वारा सेवाएं दी जाएगी । इस शिविर में रीढ़ की हड्डी, कंधों का दर्द, जोड़ों का दर्द, कोहनी, कलाई, घुटना, कमर दर्द, पीठ दर्द, हड्डी गलन, बुढापे के दुष्प्रभाव आदि का निशुल्क इलाज किया जाएगा । मरीजों को साथ में पुरानी जांचें, एक्सरे, सीटी स्केन, खून की जांच, पैसाब की जांच एवं एमआरआई रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा ।