विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा ‘सामाजिक एकता व संकल्प रैली’ का आयोजन सार्दुल क्लब मैदान में दोपहर 12.15 बजे से किया जाएगा। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल की अध्यक्षता में इसकी तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान देकर देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक एकता और समरसता के सिद्धांत जन-जन तक पहुंचे, इसके मद्देनजर यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस दौरान उन्होंने रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान किया तथा बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी शहर के सभी वार्डों में जाएगी और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। बैठक के दौरान यशपाल गहलोत को सर्वसम्मति से रैली का संयोजक बनाया गया। वहीं विभिन्न कार्यकर्ताओं के लिए दायित्वों का निर्धारण किया गया। इस दौरान हारून राठौड़, शब्बीर अहमद, शिवलाल तेजी, नंदलाल जावा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, माशुक अहमद, खेमचंद तेजी, अकबर अली, फारूक अली, शरीफ समेजा, रामकिनवास कूकणा, एड. केके गोयल, शशिकला राठौड़, फिरोज भाटी, पेंटर रविदास, भंवरलाल हटीला, भवनेश भाटी, मोहम्मद आरिफ, सफदर अली, डेयरी चेयरमेन नोपाराम, शिवपाल गोदारा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।