विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली मुख्यमंत्री राजश्री योजना की तृतीय किश्त की कुल राशि 27 लाख 56 हजार जिले की कुल 686 बालिकाओं के लिए जारी कर दी गई है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर प्रति बालिका 4 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जो जिले की 686 बालिकाओं को बजट प्राप्त होते ही 31 मार्च को उनके बचत खातो में हस्तान्तरित कर दी गयी है। इससे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के उद्देश्य को पूर्ण करने में प्रोत्साहन मिलेगा। यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।