इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी का कार्यक्रम : जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बांटे हाइजैनिक किट

जिला चिकित्सालय की दोनों विंग में भर्ती 108 मरीजों को बांटे किट। हाईजैनिक किट बांट दिया स्वच्छता का संदेश। परिवार नियोजन समृद्धि और स्वच्छता में सहायक- मिर्धा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की स्वच्छता के लिए हाइजैनिक किट बांटे। चिकित्सालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की दोनों विंग में भर्ती 108 मरीजों को हाइजैनिक किट बांटे गये। इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारी एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सोसायटी के चैयरमेन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि हाइजैनिक किट संपूर्ण पारिवारिक स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तैयार किये गये है, इनका बेहतर उपयोग किया जावे। उन्होंने परिवार नियोजन पर जोर देते कहा कि परिवार नियोजन समृद्धि एवं स्वच्छता दोनों में सहायक है। कार्यक्रम संयोजक चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सामाजिक सरोकारों के प्रति संकल्पबद्ध है, सोसायटी समय समय पर चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के हित के लिए काम करती है। कार्यक्रम में सोसायटी के उपाध्यक्ष हरिश मिर्धा, सचिव मिट्ठूराम ढाका, सहसचिव जस्साराम धोलिया, सोसायटी की गवर्निंग कौंसिल के सदस्य बलवीर खुडखुडिया एवं सोसायटी सदस्य रामप्रकाश बिस्सू ने सोसायटी के क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए स्वच्छता पर जोर दिया। सोसायटी पदाधिकारी ने भर्ती मरीजों से स्वच्छता किट का बेहतर उपयोग का आह्वान किया। पीएमओ व चिकित्सकों की देखरेख में किट वितरण कार्यक्रम के दौरान राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार, चिकित्सालय के जनरल फिजिशियन डॉ. सहदेव चौधरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. वन्दना चौधरी, सर्जन डॉ. विजय चौधरी एवं चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर डॉ. अनिल पुरोहित की देखरेख में मरीजों को स्वच्छता किट वितरित किये गये। इस दौरान चिकित्सालय की एमसीएच विंग के पीपी वार्ड, जननी वार्ड तथा लेक्टेशन वार्ड तथा जेएलएन मुख्य चिकित्सालय के मेल व फिमेल मेडिकल वार्ड, मेल व फिमेल सर्जिकल वार्ड तथा वृद्धजन वार्ड में भर्ती 108 मरीजों को हाइजैनिक किट बांटे। चिकित्साधिकारियों ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की स्वच्छता किट, परिवार की स्वच्छता में सहायक सोसायटी की ओर से वितरित यह हाईजैनिक किट पारिवारिक स्वच्छता में सहायक होंगे। सोसायटी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक किट में उच्च क्वालिटी के पांच नहाने के साबुन मय बच्चों के क्रीम साबुन, पांच कपडे़ धोने के साबुन, चार टूथपेस्ट, चार टूथब्रश, डबल ब्लेड के दो रेजर कम्पलीट, उच्च क्वालिटी का नारियल ऑयल एवं स्वच्छता के लिए सेनेटरी पेड के दो पैकेट जिनमें कुल 18 नैपकिन रखे गये हैं। इस तरह संपूर्ण पारिवारिक स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह स्वच्छता किट तैयार किया गया है। इसलिए इसका नाम हाईजैनिक किट रखा गया है।