ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत क्षेत्र के विभिन्न गावों का किया दौरा : ग्रामवासियों ने बजट में क्षेत्र को मिली सौगातों के लिये किया स्वागत-सत्कार

मंत्री भाटी ने विधायक निधि कोष से की अनेक जनहित कार्यो की घोषणा ग्रामवासियों के सुने अभाव अभियोग एवं निस्तारण के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस सामचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के अनेक गावों का दौरा किया। क्षेत्र के इन्दों का बाला, चानी, मोटासर, ग्रांधी, मिठड़िया, 43 आर.डी., 46 आर.डी. 50 आर.डी. 1 एम.के.डी., भलूरी आदि ग्रामों में पहुंचे।


ग्रामवासियों ने बजट में क्षेत्र को मिली सौगातों के लिये किया स्वागत-सत्कार-राज्य की बजट घोषणाओं में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलने तथा क्षेत्र को उप-जिला अस्पताल, बज्जू में खेल मैदान हेतु 40 बीघा भूमि आवंटन, गुड़ा में 950 करोड़ के थर्मल पावर प्लांट, गौडू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरासर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरसलपुर ब्रांच के समानान्तर 48 कि.मी. सड़क, श्रीकपिल सरोवर सौंदर्यीकरण व नहरी जल से जोड़ने हेतु 20 करोड़, रणजीतपुरा में पुलिस चौकी, कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत, रणजीतपुरा एवं हदां में उप-तहसील कार्यालय, अनेक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शिक्षा, चिकित्सा, बाल-विकास विभाग के उपखण्ड स्तरीय कार्यालय, जैसी महत्वपूर्ण सौगातें दिलवाने के लिये मंत्री भाटी का स्वागत-सत्कार तथा आभार व्यक्त किया।


विधायक निधि कोष से अनेक जनहित घोषणाऐ -मंत्री भाटी ने अपने दौरे में ग्रामवासियों की मांग पर विधायक निधि कोष से अनेक जनहित कार्यो की घोषणाऐं भी की। ग्राम मोटासर में 10 लाख रुपये की लागत से कब्रिस्तान की चारदिवारी, ग्राम इंदो का बाला में बाबा रामदेव मंदिर के पास 07 लाख रुपये की लागत से अम्बेड़कर भवन निर्माण, ग्राम ग्रांधी में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से उप-स्वास्थ्य केन्द्र में 03 किलोवाट के सोलर प्लांट की स्थापना की घोषणा की।


ग्रामवासियों के सुने अभाव अभियोग- ऊर्जा मंत्री भाटी ने अपने दौरे में ग्रामवासियों के अभाव अभियोग सुने तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियोें से दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये। ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान भाटी ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी घोषणाओं की जानकारी देते हुये अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान भी किया।