विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के अन्तर्गत जिले में हुई घोषणाओं से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को जिले के लिए हुई घोषणाओं का समय रहते क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण विभाग से सम्बन्धित घोषणा की जानकारी प्राप्त कर भूखण्ड आवंटन एवं भूखण्ड चिन्हिकरण कर कार्य को प्रारम्भ करे।
बैठक में जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर विभागवार लम्बित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा के अन्तर्गत पशु चिकित्सा उपक्रमों को क्रमोन्नत करना, रामगढ में नवीन राजकीय महाविद्यालय, जिले में साईबर पुलिस स्टेशन, सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास एवं जिले की अन्य बजट घोषणाओं की समीक्षा की। इन घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन का चिन्हिकरण, पद स्वीकृति को लेकर सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समयसीमा में भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाए सांवरमल रेगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।