एक बार फिर हुई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समित शर्मा के कार्य की तारीफ : मुख्यमंत्री गहलोत ने शर्मा के नि:शुल्क दवा प्रोजेक्ट को बताया अद्वितीय

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।एक कहावत है कि किए गए हर कर्म का मिले यहीं परिणाम, जो करता सत्कर्म तो उसका होता नाम। यह कहावत आजकल प्रदेश के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ. समित शर्मा पर पूरी तरह फिट बैठ रही है। पिछले दिनों नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने शर्मा के कार्य की तारीफ विधानसभा सत्र मे की।

File Photo

आज सुबह S.M.S. मेडिकल कॉलेज में आयोजित मेडिफेस्ट 2022 कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने उद्बोधन मे देश में जेनेरिक दवाइयों के बारे में क्रांति लाने वाले एवं प्रदेश में निःशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना के जनक डॉ. समित शर्मा के योगदान का स्मरण किया, गहलोत ने बताया की शर्मा के सहयोग से पिछले कार्यकाल मे नि:शुल्क दवा शुरू की पूरे देश मे चर्चा हुई की किसी राज्य मे जनता को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जा सकती है। मुख्यमन्त्री ने समित शर्मा के कार्य की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।