विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। यहां बुधवार को डी.डी.आर. बीकानेर से तत्कालीन टाउन प्लानर सुग्रीव सिंह ने नगरपालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण कर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा आमजन से क्षेत्र की समस्याओं का फीडबैक लिया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों से उन्होनें प्रशासन शहरों के संग अभियान को ओर अधिक गति दिये जाने पर बल दिया तथा इसमें आ रही समस्याओं पर चर्चा कर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अत्यन्त गंभीर हैं और उनका लक्ष्य प्रदेश में 10 लाख पट्टों का लाभार्थीयों को वितरण किये जाने है। यह हम सभी को टीम भावना के साथ काम करते हुए अर्जित करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टा लेने से वंचित नहीं रहे, यह हम सब का प्रयास होना चाहिए। इस दौरान उनसे नगरपालिका की ओर से नगरपालिका में पड़े नकारा सामान की नीलामी करवाये जाने तथा करीब एक दर्जन से अधिक खसरों के ले-आउट प्लान की स्वीकृति दिलवाये जाने का अनुरोध किया गया। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान करवाये जाने की पुरजोर मांग की।
बैठक के पश्चात सुग्रीव सिंह ने नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर से शिष्टाचार मुलाकात कर अब तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष असगर खां, कनिष्ठ सहायक तेज कुमार, सीओ. डॉ. नवीन कुमार शर्मा के अलावा जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।