जिले में ‘अवर प्लैनेट, अवर हैल्थ की थीम पर मनाया जाएगा विश्व स्वास्थ्य दिवस

विनय एकसप्रेस समाचार, नागौर। चिकित्सा विभाग द्वारा आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए नियमित रूप से जन-जागरुकता अभियान आयोजित किए जाते हैं। इसी के तहत गुरुवार 7 अप्रेल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आमजन के लिए अनेक चिकित्सकीय गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित गतिविधियों को ‘अवर प्लैनेट, अवर हैल्थ की थीम पर आयोजित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया द्वारा प्रत्येक खण्ड स्तर पर चिकित्सकीय गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


सीएमएचओ डॉ. महिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सा संस्थानों पर अनेक चिकित्सकीय गतिविधियां एवं जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर अवेयरनेस कैम्प का आयोजन कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाकर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। जिले में स्थापित हैल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर 30 वर्ष की आयु से अधिक के नागरिकों की मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर की जांच एवं कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी रोग की जानकारी भी आमजन को दी जाएगी। वातावरण में बदलाव, पर्यावरण संबंधी समस्याएं एवं महामारी प्रबंधन के बारे में भी समस्त जानकारी एवं बचाव के बारे में बताया जाएगा। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनएमएचपी) के तहत चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले लोगों को मानसिक समस्याएं पर चर्चा एवं स्क्रीनिंग भी की जाएगी। गर्मी के मौसम के चलते लू-तापघात एवं इससे होने वाली परेशानियों तथा अहतियात के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने समस्त बीसीएमओ को निर्देश दिए हैं कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर समस्त चिकित्सा संस्थानों पर जन-जागरुकता, स्क्रीनिंग एवं समस्त गतिविधियां आयोजित की जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके।