भौतिक सत्यापन के संबंध में दिया प्रशिक्षण

विनय एकसप्रेस समाचार, जैसलमेर। पंचायत समिति साकड़ा एवं पंचायत समिति भानियाना के पीईईओग्राम विकास अधिकारियोंपटवारियों को भौतिक सत्यापन करने के सम्बंध में श्रम विभाग जैसलमेर के ज़िला प्रबंधक जीवनदानलेखाकार मनोजशर्मा एवं खेताराम द्वारा तहसीलदारभानियानाविकास अधिकारी पंचायत समिति साकड़ा/भानियाना गौतम चौधरीअतिरिक्त विकास अधिकारी ताराराम की उपस्थिति में दिया गया।

श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत राज्यभर में निर्माण श्रमिकों के लंबित योजना आवेदनों का निस्तारण 30 जून 2022 तक किया जाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगाजिसके क्रम में जिला कलक्टर जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओग्राम विकास अधिकारीपटवारी का संयुक्त दल गठित किया है। इस दल का कार्य अपनी ग्राम पंचायत में लंबित निर्माण श्रमिकों के भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की विभिन्न योजनाओं में किए गए आवेदनों का भौतिक सत्यापन करना है।

उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के लिए गठित दल द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट प्रति शुक्रवार को विकास अधिकारी के माध्यम से श्रम विभाग जैसलमेर को उपलब्ध करवाएँ जाएँगेजिस पर श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी वास्तविक निर्माण श्रमिक मंडल की योजनाओं से वंचित नहीं रहे एवं उन्हें समय पर सहायता राशि प्राप्त हो सके।