सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मील योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम संसाधन व ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को जिला परिषद सभागार में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कोलायत, बज्जू, नोखा व लूनकरनसर पंचायत समितियों के कार्मिकों ने भागीदारी निभाई। अधिशाषी अभियन्ता (ईजीएस) धीरसिंह गोदारा ने योजना अधिनियम, मास्टर परिपत्र व तकनीकी संबधी जानकारी दी। सहायक अभियन्ता मनीष पूनिया ने योजना से जुडे विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। सहायक अभियन्ता सुन्दर लाल गोदारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडे परिपत्रों की जानकारी दी।

उरमूल ज्योति संस्थान के चेतनराम गोदारा ने सामाजिक अंकेक्षण की उपयोगिता व महत्ता पर प्रकाश डाला। उरमूल सेतू संस्थान के महावीर आजाद ने योजनाओं में पारदर्शिता के साथ कार्य करने के संबध में प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण कुमार छींपा ने लेखा संबधी जानकारी दी। एमआईएस मैनेजर संजय श्रीमाली ने ऑनलाईन डाटा एन्ट्री एवं ऑनलाईन रिपोर्ट प्राप्त करने की जानकारी दी। संचालन करते हुए सुनील जोशी ने बताया कि शेष पंचायत समितियों के कार्मिकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया जाएगा।