विश्व स्वास्थ्य दिवस पर  स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक : स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘ऑवर प्लेनेट, ऑवर हेल्थ‘

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को चिकित्सा संस्थान पर स्वास्थ्य के प्रति  जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि  स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘ऑवर प्लेनेट, ऑवर हेल्थ‘ के तहत चिकित्सा संस्थानों पर  चिकित्सकीय जांच व परामर्श एवं जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर अवेयरनेस कैम्प का आयोजन करआमजन को लाभान्वित किया गया।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सा संस्थान व हैल्थ वेलनेस सेंटर पर आने वाले लोगों को हेल्दी लाइफ के बारे में जागरूक किया जायेगा। हैल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर 30 वर्ष की आयु से अधिक के नागरिकों की मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर की जांच एवं कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी रोग की जानकारी भी आमजन को दी गई ।