*जिले में सामाजिक समरसता के साथ मनाएं सभी धार्मिक उत्सव – जिला कलेक्टर*
*जिले में शांति और सौहार्द के साथ संपन्न करवाए जाएंगे सभी धार्मिक आयोजन- जिला पुलिस अधीक्षक*
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आगामी दिनों में जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक उत्सवों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में गुरूवार को शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी धार्मिक उत्सवों को सामाजिक समरसता के साथ मनाएं। एक दूसरे के धार्मिक उत्सवों का स्वागत करें।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने कहा कि जिले में सभी धार्मिक आयोजन शांति और सौहार्द के साथ संपन्न करवाए जाएंगे। उन्होने सभी सीओ को निर्देशित किया कि वे संबंधित इलाके में थाना अधिकारियों के साथ सीएलजी मेंबर्स, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकों की बैठक लें। एसपी ने कहा कि शांति समिति की बैठक में जो भी सुझाव आए हैं। उनको ध्यान में रखते हुए सभी आयोजन सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न करवाए जाएंगे।
इससे पहले बैठक में एडिशनल एसपी ने कहा कि पहले से तय रूट पर ही जुलूस और शोभायात्रा का आयोजन किया जाए। सड़क को यातायात बाधित ना हो। साथ ही सड़क के एक तरह ही इनका आयोजन हो।
इससे पहले शांति समिति सदस्यों व सीएलजी मेंबर्स ने संकड़ी गलियों में से धार्मिक यात्राओं, जुलूस इत्यादि को अनुमति नहीं देने समेत कई सुझाव दिए। साथ ही एक स्वर में कहा कि जिले में सभी धार्मिक आयोजन सामाजिक सौहार्द के साथ आयोजित किए जाते रहे हैं। एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों के दौरान फूल बरसा कर स्वागत किया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय सिंह, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जस्साराम बोस, एसडीएम श्री अवि गर्ग, तहसीलदार आकांक्षा गोदारा, जंक्शन थाना इंचार्ज श्री अशोक बिश्नोई, टाउन थानाधिकारी श्री दिनेश सारण, यातायात थानाधिकारी श्री अनिल चिंदा के अलावा शांति समिति सदस्यों में पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़, पार्षद श्री असलम टाक, पार्षद श्री जाकिर हुसैन, मौलाना श्री अहमद रजा, टिब्बी से श्री नवनीत पूनियां, गोलूवाला से श्री सुखदेव सिंह, पीलीबंगा से श्री सुभाष गोदारा, श्री देवेन्द्र पारीक,श्री आशीष पारीक, श्री राजेन्द्र स्वामी, श्री मोहन चंगोई, श्री अहमद खान, श्री जावेद अली,एडवोकेट श्री रविन्द्र कुमार, श्री कुलदीप नरूका, धौलीपाल से श्री अमन, श्री लोकेन्द्र, श्री मनोज राजपूत, श्री देवेश राव, जोड़कियां से श्री मुकेश तरड़, श्री सुनील कुमार, रोड़ांवाली से श्री सुभाष खीचड़ , श्री रविन्द्र बिश्नोई, रावतसर से श्री रूपसिंह राजपुरी, श्री जगदीश सिहाग और श्री कैलाश सींवर, संगरिया से श्री रविन्द्र कुमार भोबिया, टाउन जामा मस्जिद के कोषाध्यक्ष श्री महबूब आलम कुरैशी, टाउन जामा मस्जिद के सचिव श्री शकील अहमद, कृषि उपजमंडी के मनोनीत सदस्य श्री आमीन नागरा, भादरा से श्री सतपाल नेहरा, एडवोकेट श्री करणी सिंह राठौड़ समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।