भामाशाह ने औषधालय निर्माण के लिए भूमि का दान किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022 -23 में नवसृजित आयुर्वेद औषधालय बछरारा हेतु दानदाता लक्ष्मी नारायण शर्मा द्वारा भूमि दान की गई है।

उपखण्ड अधिकारी विजेंद्र सिंह ने  बताया कि स्व. सांवर राम शर्मा द्वारा ग्राम बछरारा में राजकीय आयुर्वेद औषधालय खोलने हेतु भूमि एवं भवन निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया था। सरकार द्वारा बजट में औषधालय स्वीकृत होने पर स्वर्गीय शर्मा के पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा द्वारा दान विलेख  के माध्यम से भूमि आयुर्वेद विभाग के पक्ष में स्थानांतरित करवाई। भूमि पर विभाग के नक्शे के अनुसार भवन निर्माण का वचन पत्र दिया गया।

दानदाता ने अपने स्वर्गीय पिता की इच्छा एवं वचन को पूरा करने हेतु इस कार्य संपादन को आगे बढ़ाया।

सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्राज खीचङ़  की प्रेरणा  से भामाशाह ने भूमि उपहार दी है। तहसीलदार रतनगढ अशोक गेरा ने  इस भूमि का दान पत्र पंजीकृत करके आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार मिश्रा को सुपुर्द किया।

उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र सिंह ने दान दाता का आभार व्यक्त किया और प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा कि राजकीय संस्थान आम जनता की सुविधा के लिए होता है। इनके निर्माण व विस्तार के लिए भामाशाहों को आगे आना चाहिए जिससे समाज के समस्त वगोर्ं को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर लीलाधर शर्मा वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, राजीव उपाध्याय, त्र्यंबक शर्मा उपस्थित थे। उपनिदेशक मिश्रा ने भी इस दान को विभाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।