विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अजमेर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह ने कहा कि त्यौहारों को आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सद्भावना के साथ मनाए। आईजी सिंह ने शांति समिति के सदस्यों को जिले में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए सुझाव देने व सहभागिता भी दर्ज कराने की बात कही।
जिला मजिस्ट्रेट पीयूष समारिया ने शांति समिति की बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि नागौर जिला सद्भावना और शांति की मिसाल रहा है इसलिए सभी धर्म को मानने वाले लोग इस मिसाल को कायम रखते हुए त्यौहार मनावे एवं प्रशासन व पुलिस का सहयोग करे। वहीं उन्होंने कहा कि क़ानून का पालन हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए हमें मिलके त्योहारों को सांप्रदायिक सौहार्द्र व सामाजिक समरसता के साथ मनाना है।
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न धर्म सम्प्रदायों के विभिन्न त्योहार मनाए जाएंगे। शांति समिति के सदस्यों का कार्य जिला प्रशासन व आमजन के बीच सेतु के रूप में कार्य करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले में असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग रहेगा और विभिन्न जुलूस,शोभायात्रा सहित अन्य आयोजनों के आयोजक भी समन्वय रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करे।
बैठक में त्योहारों को पारंपरिक ढंग से मनाने, पहले से तय रास्तों पर ही शोभयात्रा व जुलूस का संचालन करने,आयोजको को प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने,डीजे का उपयोग ना करने, भड़काऊ नारे व संगीत ना बजाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में आईएएस प्रशिक्षु मृदुल सिंह, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, एएसपी राजेश मीणा,सीओ विनोद सीपा एसडीएम सुनील पंवार सहित विभिन्न उपखण्ड से आए जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।