अवाना ने देवनारायण आवासीय विद्यालय देव डूंगरी का किया निरीक्षण और दिए आवश्यक निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना शनिवार को जिले की दो दिवसीय यात्रा पर सेंदड़ा पहुचे। पाली जिले की बोर्डर पर पहुचने पर एम.बी.सी. वर्ग के सरपंचो व जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत व अभिन्नदन किया गया तथा यहां से वे प्रातः 11.00 बजे बर पहुचे। बर में गुर्जर समाज भवन में देवनारायण बोर्ड के अंतर्गत समल्लित एम.बी.सी. वर्ग के लोगो की बैठक कर विचार विमर्श किया। इसके पश्चात वे सोजत क्षेत्र के बगडी में जाने पूर्व कई जगह समाज के लोगो व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती गुड़ा बीजा के पास देव डूंगरी आवासीय विद्यालय में देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने एक धार्मिक आयोजन के लिए जाते समय रास्ते में स्थित आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और जिसमें बच्चों ने अध्यक्ष को विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया इस अवसर पर अमराराम गुर्जर निदेशक विदेश मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार ने जोगेंद्र सिंह अवाना का इस आवासीय विद्यालय में आने पर आभार जताया और आवासीय विद्यालय में आने वाली समस्याओं के बारे में रूबरू करवाया।
इस अवसर पर आवासीय विद्यालय विकास समिति के सदस्यों ने विद्यालय की 280 सीटों से 360 सीटें करने, विज्ञान फैकल्टी खोलने ,बाउंड्री वॉल के ऊपर तारबंदी करने के बारे में अवगत करवाया ,आसपास की ग्रामीण महिलाओं ने पानी की समस्याओं के बारे में भी जोगेंद्र सिंह अवाना को अवगत करवाया। बोर्ड के अध्यक्ष अवाना ने बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। अवाना और अमरा राम गुर्जर ने देवनारायण डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर के दर्शन किए। देव डूंगरी में देवनारायण योजना अंतर्गत संचालित आवसीय विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण किया। यहा अध्यनरत विद्यार्थियो से संवाद कर उनकी समस्या सुनी तथा मोके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया। ततपश्चात बगड़ी (सोजत) में देवनारायण मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमे सर्व समाज को संबोधित करते हुए देवनारायण योजना के अंतर्गत चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओ के संबंध में बताया।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य, जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, पूर्व काबीना मंत्री माधव सिंह दीवान, आई.एफ.एस. अमराराम, आई.आर.एस. घनश्याम सिंह, अमराराम गुर्जर निदेशक भारतीय विदेश मंत्रालय नई दिल्ली, रघुवीर सिंह सरपंच सरपंच बर महेंद्र चैहान जयराम प्रवर्तन निरीक्षक, महेंद्र भारती भामसं संगठन मंत्री , वेनाराम चाड़, डॉ अमित ,घेवरराम गुर्जर व क्षेत्र के समस्त सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
रविवार को रास कार्यक्रम में भाग लेंगे
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना
10 अप्रैल को प्रातः 08ः30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे जैतारण क्षेत्र के रास पहुंचेगे जहां वे गुर्जर समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में विचार विमर्श करेंगे। वे दोपहर 2 बजे रास से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।