महात्मा ज्योतिराव फुले एवं डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह 11 अप्रैल को गहलोत सहित अनेक मंत्री होंगे शामिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। डॉ0 बी आर अम्बेडकर जयंती समारोह संयुक्त समिति, राजस्थान ने महान शिक्षाविद महात्मा ज्योतिबा फुले का 195वां जयंती समारोह एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 131वां जयंती समारोह 11 अप्रैल 2022 को सांय 05.00 बजे, बिरला ऑडिटोरियम, स्टेचू सर्किल, जयपुर में संयुक्त रूप से मनाया जा रहा है।


समारोह के संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, श्री बी. एल. बैरवा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश बैरवा, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, अध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग श्री खिलाड़ी लाल बैरवा सहित कई गणमान्य अतिथि एवं प्रबुद्ध जन भाग लेंगे।


राजस्थान के इतिहास में पहली बार महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह संयुक्त रूप से मनाया जा रहा हैं, जिसमें अनु.जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के सामाजिक संगठन व प्रबुद्धजन भाग लेंगे। समारोह में महाराष्ट्र के लोकप्रिय गायक कलाकार श्री अनिरूद्ध वनकर बाबा साहब व महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन संघर्ष पर गाने प्रस्तुत करेंगे।