राजस्थान एकाउण्टेन्टस एसोशिऐशन का जिला अधिवेशन व स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान एकाउण्टेन्टस एसोशिऐशन जिला शाखा बीकानेर का जिला अधिवेशन व स्नेह मिलन समारोह स्थानीय रिद्धि-सिद्धि मैरिज पैलेस बीकानेर में आयोजित किया गया। अधिवेशन में गत दो वर्षों में लेखा सेवा से सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया इसके साथ संगठन द्वारा आयोजित खेलकूल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला एवं विशिष्ट अतिथि श्री केवलचन्द गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, श्री कैलाश सैन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मीना सोनगरा, वित्तीय सलाहकार, श्री मनोज तंवर, मुख्य लेखाधिकारी, श्री श्रवण छींपा, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री विजय शंकर गहलोत, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री राजेन्द्र खत्री, वरिष्ठ लेखाधिकारी मंचासीन रहे।

प्रदेश संयोजक एवं प्रदेशाध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने संगठन की पांच सूत्री मांगों के बारे में जानकारी दी तथा माननीय मंत्री महोदय से संगठन की मांगों को जल्द से जल्द पूरी करवाने हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर माननीय डॉ. बी. डी. कल्ला साहब ने अपने उद्बोधन में संगठन को पूर्ण आश्वासन दिया कि लेखा संवर्ग की समस्त मांगों को मैं अपने स्तर पर पूर्ण प्रयास कर पूरी करने का प्रयास करूंगा।

इस अधिवेशन में बीकानेर की समस्त तहसीलों में कार्यरत लेखाकर्मियों सहित पूरे प्रदेश के अन्य जिलों से भी लेखाकर्मियों ने अधिवेशन में भाग लिया जिसमें जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों से उपस्थित हुए।

संगठन के अन्य साथियों श्री मनीष मेघवाल, अशोक कुमार माली, कमल सोलंकी, दयानिधि तिवाड़ी, आशीष शर्मा, औंकारसिंह प्रांतीय प्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया, इसके पश्चात संगठन के अन्य साथियों श्री लालचन्द सोनी, सुनील चौधरी, जगदीश चाण्डक, मुकेश पुरोहित, अब्दुल शकूर सिसोदिया, गणेश कलवाणी, विकास गहलोत, गिरीराज दत हर्ष, पुरूषोतम शर्मा, मंयक रांकावत नरेश अग्रवाल, अजय पुरोहित, दुष्यंत छींपा, वेदप्रकाश व्यास, नरेन्द्र पुरोहित, गोपीकिशन छींपा, राजेश किराड़ू सहित सैंकड़ों साथियों ने अधिवेशन में भाग लिया।

कार्यक्रम के अन्त में संगठन की ओर से अधिवेशन में भाग लेने वाले सभी लेखाकर्मियों का आभार प्रकट किया गया।