शिक्षा मंत्री डा.कल्ला ने सुने अभाव-अभियोग : महायज्ञ के बैनर का किया विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन से मुलाकात कर उनकी परिवेदनाओं को सुना। आमजन ने बिजली, पानी, सडक, सीवरेज आदि समस्याओं के निराकरण के लिए परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान डॉ. कल्ला ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारी को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने पण्डित राजेन्द्र किराड़ू के सान्निध्य में होने वाले विष्णु गोपाल महायज्ञ के बैनर का विमोचन किया। यह आयोजन पोकरण के सालम सागर में 8 से 12 मई तक होगा। इस दौरान दामोदर किराडू, देवकी नंदन व्यास, गोपी किशन पुरोहित, बंशीलाल आचार्य आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीपरशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया।