स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिला जयपुर में जनजागरूकता सहित कई गतिविधियों का आयोजन

सभी चिकित्सा संस्थानों में आगामी 15 अप्रेल तक मनाया जाएगा पखवाड़ा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता व आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए जिले में  स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा आगामी 15 अप्रेल तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि एनएचएम के मिशन निदेशक एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के दिशा निर्देशानुसार जिले में पखवाड़े के तहत आमजन को स्वच्छता का महत्व बताने के साथ चिकित्सा संस्थानों में साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगामी 15 अप्रेल तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चिकित्सा संस्थानों में साफ -सफाई के साथ उपचार के लिए आने वाले रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही गांवों में आशा सहयोगिनियों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति के माध्यम से समुदाय में स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
जिले के सभी हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों सहित सभी चिकित्सा संस्थानों में पखवाड़े के तहत गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को हाथों को धोने-साफ करने सहित स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त चिकित्साकर्मियो को भी विभिन्न चिकित्सकीय कार्यों हेतु साफ सफाई के तरीकों के विषय मे अवगत कराया जा रहा है। उन्हें चिकित्सा संस्थानों में कचरे का संधारण व बॉयो मेडिकल वेस्ट, लेबर रूम, आईसीयू, इमरजेंसी रूम की सफाई के तरीकों डिस्इन्फेक्शन व स्टरलाइजेशन के बारे में  जानकारी दी जा रही है।