विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न स्तर पर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण निश्चित समयावधि एवं स्तर होना आवश्यक है।जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, वीआईपी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर करे। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न स्तर पर दर्ज प्रकरणों का गुणवतापूर्वक निराकरण करे। उन्होंने कहा कि प्रकरण के निस्तारण के बाद परिवादी से संतुष्टि प्राप्त करे अभी भी परिवाद असंतुष्ट रहे तो कारण का पता कर संवेदनशीलता पूर्वक प्रकरण को निपटाऐ।
उन्होंने कहा कि 30 दिन से अधिक समय से लम्बित मामलों में व्यक्तिगत ध्यान दे साथ ही नीचले स्तर के अधिकारी द्वारा निस्तारित प्रकरणों की जांच कर यह सुनिश्चित करे कि प्रकरण का जवाब सही रूप से दिया गया हो। बिजली, पानी, सड़क आदि के प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करे।
उन्होंने नियमित रूप से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस के प्रकरणों में वाद दर्ज होते ही प्रकरणों को निस्तारित किया जाए बेवजह पोर्टल पर पेंडिसी नहीं दिखनी चाहिए। मनरेगा में मजदूरी के भुगतान राज्य बीमा पॉलिसी क्लेम भुगतान सहकारिता विभाग, नगर निकाय में साफ सफाई आदि के प्रकरणों का दर्ज होते ही निदान होना जरूरी है।
जिला कलक्टर ने सरकार की बजट घोषणाओं एवं फ्लेगशीप योजनाओं के कार्य भी प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि रूडिप को पाली शहर में खुले छोडे पाईप कनेक्शन के कार्य एक सप्ताह में किए जाए। खुले पाईप से पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले 498 व्यक्तियों को पंचायतीराज एवं शिक्षा विभाग में 4 घंटे कार्य करने वालों को शीर्घ ज्योनिंग देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में ऑनलाईन फिडिंग का कार्य करना है तो उसे तुरंत किया जाए। आंकडों में भिन्नता नहीं आनी चाहिए। ऑफलाईन व ऑनलाईन पर आंकडों का मिलान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन के मामले शीघ्र निस्तारित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेयजल की प्रमुख समस्या है। रोहट क्षेत्र के 40 गांवों में पानी पहुंचाने के साथ जिले के कई गांवों में नियमित रूप से पानी पहुंचाना चाहिए। गर्मी के मौसम में बिजली कटौति नहीं हो जहां कहीं ट्रांसफारमर बदलने, ढीले तारों को सही करने, मीटर बदलने, पानी सप्लाई देने वाले स्थान पर बिजली की कटौति को रोकने के पूरे प्रयास किए जाए। उन्होंने जिला कलक्टर स्तर से विभिन्न विभागों की होने वाली बैठकों की सूचना देने को कहा उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में जिले में 17 ओर इंदिरा रसोई खोलने का निर्णय लिया है जिसके प्रस्ताव शीघ्र तैयार करे।
बैठक में यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के बकाया प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न लेवल पर बकाया प्रकरणों का निस्तारण समय पर किया जाए। अधिकारी पोर्टल खोलकर अपने-अपने विभागों के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे साथ ही मुख्यमंत्री व राज्यपाल कार्यालय जनसुनवाई के प्रकरणों का निस्तारण किया जाए प्रकरणों का निस्तारण जिलास्तर पर होने से परिवादी को राज्यस्तर तक नही जाना पड़े इसके लिए समय पर परिवाद का निस्तारण होना जरूरी है।
बैठक में जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी एल.आर.वाघेला, जलदाय मनीष माथुर, विधुत अशोक मीणा, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षैत्रीय अधिकारी राहूल शर्मा, कोपरेटिव के रजिस्ट्रार ओमपाल सिंह भाटी, डेयरी प्रबंधक राजेन्द्रसिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी शेराराम, डीओआईटी उप निदेशक राजेश चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ, खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, सहायक निदेशक हरिशचन्द्र पारीक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।