चूरू, 11 अप्रैल। जिला कलक्टर सिद्धार्थ ने सोमवार को ताल छापर में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, समाज कल्याण छात्रावासों की व्यवस्थाओं को भामाशाहों के सहयोग से और बेहतर बनाने पर बल दिया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में अपनी संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के लिए अपनी कमाई खर्च करने में रुचि रहती है। यह अच्छी बात है, हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि प्राथमिकताएँ ठीक से निर्धारित करें और भामाशाह द्वारा लगाए गए एक-एक पैसे का सदुपयोग सुनिश्चित करें। भामाशाह नोरतन मल कोठारी ने भी सुझाव दिए। सीडीपीओ गौरव चौधरी ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर जनसहयोग से करवाये जाने योग्य कार्यों की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बाबूलाल मेघवाल ने समाज कल्याण विभाग के छात्रावास भवनों के सुधार हेतु आवश्यकताओं की जानकारी दी। सीबीईओ कुलदीप व्यास ने राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा विकास , स्मार्ट क्लास रूम स्थापना, फर्नीचर की आवश्यकता व के जी बी वी भवन की मरम्मत आदि आवश्यकताओं को रेखांकित किया। छापर कस्बे में सफाई व्यवस्था में समुचित सुधार की योजना भी प्रस्तुत की गई ।
बैठक के बाद भामाशाह नोरतन मल कोठारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों व समाज कल्याण विभाग के छात्रावास भवन का अवलोकन भी किया।