जल जीवन मिशन में सरपंच की एनओसी के बाद ही ठेकेदारों को किया जाए पेमेंट
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति( दिशा) की बैठक सोमवार को श्रीगंगानगर सांसद श्री निहाल चंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन, एमपी लैड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, डीआईएलआरएमपी, डिजिटल भारत, एनएचएम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, भारतमाला प्रोजेक्ट समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न कार्यों का समायोजन करने व स्वीकृत कार्यों को समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां व नोहर प्रधान श्री सोहन ढील ने मुद्दा उठाया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा गांवों में पानी कनेक्शन को लेकर सड़कों को तोड़ दिया जाता है और बाद में उस सड़क को रिपेयर भी नहीं किया जा रहा। लिहाजा बैठक में निर्णय लिया गया कि जल जीवन मिशन में ठेकेदार को संबंधित सरपंच से एनओसी मिलने के बाद ही पेमेंट किया जाए। सरपंच तभी एनओसी देगा जब ठेकेदार पानी का कनेक्शन करने के बाद तोड़ी गई सड़क को फिर से रिपेयर करवा देगा। अगर टूटी हुई रोड़ को रिपेयर नहीं करवाई गई तो सरपंच एनओसी जारी नहीं करेगा।
बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि जहां जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत कनेक्शन होने हैं वहां अगर कोई नई रोड़ प्रस्तावित है या रोड़ का कार्य प्रस्तावित है तो उसे फिलहाल रोका जाए। जल जीवन मिशन का कार्य होने के बाद उस रोड़ का कार्य शुरू किया जाए। साथ ही पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस योजना के अंतर्गत गांव में जो भी कार्य होने हैं। उसका एक फ्लैक्स लगाया जाए, जिसमें कार्य का विवरण, पाइप की क्वालिटी, लागत इत्यादि की विस्तृत जानकारी हो। ताकि गांव के लोगों को भी पता चले कि इस योजना के अंतर्गत उनके गांव में कार्य क्या होना है।
बैठक में पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची ने भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर बैठक में प्रमुखता से उठाया तो भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने उनके साथ जाकर समस्याएं देखने और उनका जल्द से जल्द निस्तारण का आवश्सन दिया। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद ने कहा कि दिशा की बैठक में केन्द्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हमारा मकसद ये है कि केन्द्र की बेहतरीन योजनाओं का गांव के आखिरी छोर तक कैसे लाभ मिले।
चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां ने कहा कि यह बैठक केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय के लिए आयोजित की जाती है। जल जीवन मिशन समेत केन्द्र की किसी भी योजना में कोई कमी नजर आए तो बताएं। पॉलिसी चेंज करनी हो तो भी बताएं, क्योंकि भारत सरकार पूरे भारत के लिए योजनाएं बनाती है। हो सकता है किसी क्षेत्र विशेष में उसे एग्जीक्यूट करने में दिक्कत आए। तो ऐसे में उसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। श्री कस्वां ने कहा कि बैठक में अधिकारियों से पॉजिटिव एटीट्यूट के साथ योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में दोनों सांसदों के अलावा पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल,जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, नोहर प्रधान श्री सोहन ढिल, पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, भारत माला प्रोजेक्ट के श्री मोहम्मद सफी समेत विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।