विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 18 से 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन उपखंड मुख्यालयों पर किया जाएगा।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मेलों में अधिकाधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा प्रदान करना, आधारभूत चिकित्सा सेवाएं, टेली कन्सलटेशन, रेफरल, योग व मेडिटेशन, डिजिटल स्वास्थ्य आई कार्ड तैयारी किए जाने जैसे कार्य भी इस दौरान किये जाएंगे। इस मेले में 63 प्रकार के उपचार एवं 172 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस आयोजन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति में सांसद राहुल कस्वां, सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक भंवर लाल शर्मा, चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, सुजानगढ़ विधायक मनोज कुमार मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर चूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुजानगढ़ सदस्य तथा सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। चूरू एडीएम को चूरू, राजगढ़, तारानगर व सरदारशहर के लिए तथा सुजानगढ़ एडीएम को रतनगढ़, सुजानगढ़ तथा बीदासर ब्लॉक के लिए समग्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर नियमित मॉनीटरिंग के लिए कहा गया है।